Ticker

#

HOME WORK MUSIC

 HOME WORK MUSIC



केंद्रीय विद्यालय अपर कैम्प देहरादून

ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य 2023-24

विषय-संगीत

कक्षा-2

·         संगीत के किन्हीं 5 वाद्ययंत्रों (Musical Instruments)  का चित्र बनायें ।

·         विद्यालय प्रार्थना व राष्ट्रगान को लिखकर नियमित अभ्यास करें।

·         निम्न बिंदुओं का अभ्यास करें ।

(1)  विद्यार्थी  देशभक्ति आधारित एक  नृत्य तैयार करें।

(2)  समूह गान- (सारे जहाँ से  अच्छा )

·         सिखाए गए कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले ) का अभ्यास करें।

कक्षा- 3

·         संगीत के किन्हीं 5 वाद्ययंत्रों (Musical Instruments) का चित्र बनायें ।

·         विद्यालय प्रार्थना व राष्ट्रीय गान लिखकर अभ्यास करें ।

·         निम्न बिंदुओं का अभ्यास करें ।

(1)  अलंकार ( सा रे ग म प ध नि सां ) दो से 3 क्रमांक तक ।

(2)  विद्यार्थी  देशभक्ति आधारित एक  नृत्य तैयार करें।

·         संगीत के 10 वाद्ययंत्रों के नाम लिखकर याद करें।

·         सिखाए गए कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले ) को संगीत  की नोटबुक में लिखकर अभ्यास करें।  

कक्षा-4

·         संगीत के किन्हीं 10 वाद्ययंत्रों (Musical Instruments) का चित्र बनायें ।

·         विद्यार्थी  देशभक्ति आधारित एक  नृत्य तैयार करें।

·         अलंकार क्रम सं. 1 से 5 तक लिखकर याद करें व अभ्यास करें।

·         सिखाए गए कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले ) को संगीत  की नोटबुक में लिखकर अभ्यास करें।

कक्षा-5

·         किन्ही 10 भारतीय प्रसिद्ध गायकों के नाम लिखें।

·         संगीत के किन्हीं 5 वाद्ययंत्रों (Musical Instruments) का चित्र बनायें ।

·         विद्यार्थी  देशभक्ति आधारित एक  नृत्य तैयार करें।

·         सिखाये गये सभी अलंकारों व केंद्रीय विद्यालय गीत  को नियमित रूप से याद करें व अभ्यास करें।

·         सिखाए गए कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले ) को संगीत  की नोटबुक में लिखकर अभ्यास करें। 



शीतकालीन अवकाश गृह कार्य 2022-23

प्राथमिक विभाग विषय- संगीत

कक्षा-1 

 

1

विद्यालय प्रार्थना (दया कर दान विद्या का ) अभ्यास के साथ पूरा याद करें ।

2

किन्ही पांच वाद्य यंत्रों (जैसे- ढोलक, बांसुरी, गिटार, ढोल, ड्रम) के चित्र बनाएं ।

3

राष्ट्रगान को शुद्ध उच्चारण के साथ अभ्यास करें व याद भी करें ।

4

सिखाए  गए  सभी  बालगीतों का  घर  पर अभ्यास करें    याद  भी  करें।

5

एक  भारत  श्रेष्ठ भारत पर आधारित कन्नड गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले) का  अभ्यास करें  तथा याद भी करें।

कक्षा-2

1

विद्यालय प्रार्थना (दया कर दान विद्या का ) अभ्यास के साथ पूरा याद करें ।

2

किन्ही दस वाद्य यंत्रों  के चित्र बनाएं तथा उनके नाम भी  याद करें।

3

राष्ट्रगान को शुद्ध उच्चारण के साथ अभ्यास करें व याद भी करें ।

4.

केंन्द्रीय विद्यालय गीत (भारत  का स्वर्णिम गौरव) गीत  को  अभ्यास करें तथा याद भी करें।

कक्षा-3

1

एक  भारत  श्रेष्ठ भारत पर आधारित कन्नड गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले) का  अभ्यास करें  तथा याद भी करें।

2

किन्ही पंद्रह (15)  वाद्य यंत्रों  के चित्र बनाएं तथा उनके नाम भी  याद करें।

3

प्लास्टिक विरोधी गीत (टिक टिक कसम ये खाएं रे) को भाव नृत्य के साथ अभ्यास व याद करें ।

4

आपको दिए गए संगीत के वाद्य यंत्र के नाम  के  आधार पर यदि आपने  अभी तक फोटो तैयार नहीं की है तो उसे छुट्टियों में तैयार कर लें।

5

यदि आपको भारतीय नृत्य शैली के आधार पर नृत्य  शैली का नाम बता दिया गया है, यदि आपने अभी तक नृत्य शैली  की  फोटो भी  तैयार नहीं की है तो उसे भी छुट्टियों में तैयार कर लें।

                                                   

कक्षा-4

1

केंन्द्रीय विद्यालय गीत (भारत  का स्वर्णिम गौरव) गीत  को  अभ्यास करें तथा याद भी करें।

2

एक  भारत  श्रेष्ठ भारत पर आधारित कन्नड गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले) का  अभ्यास करें  तथा याद भी करें।

3

किन्ही पंद्रह (15)  वाद्य यंत्रों  के चित्र बनाएं तथा उनके नाम भी  याद करें।

4

आपको दिए गए संगीत के वाद्य यंत्र के नाम  के  आधार पर यदि आपने  अभी तक फोटो तैयार नहीं की है तो उसे छुट्टियों में तैयार कर लें।

5

यदि आपको भारतीय नृत्य शैली के आधार पर नृत्य  शैली का नाम बता दिया गया है, यदि आपने अभी तक नृत्य शैली  की  फोटो  तैयार नहीं की है तो उसे भी छुट्टियों में तैयार कर लें।

कक्षा-5

1

सभी विद्यार्थी उत्तराखंड के किन्हीं 2 प्रसिद्द लोकगीतों का अभ्यास करें अभ्यास करें।

2

एक  भारत  श्रेष्ठ भारत पर आधारित कन्नड गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले) का  अभ्यास करें  तथा याद भी करें।

3

अलंकार क्रमांक 1से 5 तक अभ्यास करें व याद  भी करें।

4

आपको दिए गए संगीत के वाद्य यंत्र के नाम  के  आधार पर यदि आपने  अभी तक फोटो तैयार नहीं की है तो उसे छुट्टियों में तैयार कर लें।

5

यदि आपको भारतीय नृत्य शैली के आधार पर नृत्य  शैली का नाम बता दिया गया है, यदि आपने अभी तक नृत्य शैली  की  फोटो  तैयार नहीं की है तो उसे भी छुट्टियों में तैयार कर लें।



ग्रीष्मकालीन अवकाश 

गृह कार्य 2022-23

प्राथमिक विभाग विषय- संगीत

कक्षा-2

क्र. सं.

गृह  कार्य/लिंक

1

विद्यालय प्रार्थना (दया कर दान विद्या का ) अभ्यास के साथ पूरा याद करें ।

https://youtu.be/TKal5HBTNrw

2

किन्ही पांच वाद्य यंत्रों (जैसे- ढोलक, बांसुरी, गिटार, ढोल, ड्रम) के चित्र बनाएं ।

https://youtu.be/vmkwpcCORs0

3

राष्ट्रगान को शुद्ध उच्चारण के साथ अभ्यास करें व याद भी करें ।

https://youtu.be/wquBuIcBMyo

 

कक्षा-3

1

विद्यालय प्रार्थना को शुद्ध उच्चारण के साथ अभ्यास व याद करें ।

https://youtu.be/TKal5HBTNrw

2

कोई भी एक देश भक्ति गीत व नृत्य तैयार करें ।

3

प्लास्टिक विरोधी गीत (टिक टिक कसम ये खाएं रे) को भाव नृत्य के साथ अभ्यास व याद करें ।

https://youtu.be/1nDbkfCt2t4

 

कक्षा-4

1

विद्यालय प्रार्थना व राष्ट्र गान शुद्ध उच्चारण के साथ अभ्यास व याद करें ।

https://youtu.be/TKal5HBTNrw

2

कोई भी एक देश भक्ति गीत व नृत्य तैयार करें ।

3

किन्हीं 10 वाद्ययंत्रों के चित्र संगीत की नोट बुक में चिपकाएं ।

4

पर्यावरण गीत (सोचो पर्यावरण बचाने को) संगीत की नोट बुक में लिखकर याद करें ।

https://youtu.be/bSIX7RbDy4U

 

कक्षा-5

1

विद्यालय प्रार्थना व राष्ट्र गान शुद्ध उच्चारण के साथ अभ्यास व याद करें ।

https://youtu.be/TKal5HBTNrw

2

अलंकार क्रमांक 1 से 5  तक अपनी संगीत की नोटबुक में लिखें व याद भी करें ।

https://youtu.be/E7l6O-nBfOc

3

कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले) को संगीत की नोट बुक में लिखकर अभ्यास के साथ याद करें ।

https://youtu.be/vzxI4oSC6YE

4

पर्यावरण गीत (सोचो पर्यावरण बचाने को) संगीत की नोट बुक में लिखकर याद करें ।

https://youtu.be/bSIX7RbDy4U

 

विषय-संगीत

सभी प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थी आने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में चयनित होने हेतु अपनी रुचि के आधार पर एक देशभक्ति गीत या देशभक्ति नृत्य तैयार करके रखें।  

ग्रीष्मकालीन अवकाश गृहकार्य 2021-22

विषय-संगीत

कक्षा-2

   संगीत के किन्हीं 5 वाद्ययंत्रों (Musical Instruments)  का चित्र बनायें ।
विद्यालय प्रार्थना व राष्ट्रगान को लिखकर नियमित अभ्यास करें।
निम्न बिंदुओं का अभ्यास करें ।
(1)  विद्यार्थी  देशभक्ति आधारित एक  नृत्य तैयार करें।
(2)  समूह गान- (सारे जहाँ से  अच्छा )
सिखाए गए कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले ) को संगीत  की नोटबुक में लिखकर अभ्यास करें। 
कक्षा- 3
संगीत के किन्हीं 5 वाद्ययंत्रों (Musical Instruments) का चित्र बनायें ।
विद्यालय प्रार्थना व राष्ट्रीय गान लिखकर अभ्यास करें ।
निम्न बिंदुओं का अभ्यास करें ।
(1)  अलंकार ( सा रे ग म प ध नि सां ) दो से 3 क्रमांक तक ।
( 2)  विद्यार्थी  देशभक्ति आधारित एक  नृत्य तैयार करें।
संगीत के 10 वाद्ययंत्रों के नाम लिखकर याद करें।
सिखाए गए कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले ) को संगीत  की नोटबुक में लिखकर अभ्यास करें।  
कक्षा-4
 संगीत के किन्हीं 10 वाद्ययंत्रों (Musical Instruments) का चित्र बनायें ।
विद्यार्थी  देशभक्ति आधारित एक  नृत्य तैयार करें।
अलंकार क्रम सं. 1 से 5 तक लिखकर याद करें व अभ्यास करें।
सिखाए गए कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले ) को संगीत  की नोटबुक में लिखकर अभ्यास करें।
कक्षा-5
 किन्ही 10 भारतीय प्रसिद्ध गायकों के नाम लिखें।
संगीत के किन्हीं 5 वाद्ययंत्रों (Musical Instruments) का चित्र बनायें ।
विद्यार्थी  देशभक्ति आधारित एक  नृत्य तैयार करें।
सिखाये गये सभी अलंकारों व केंद्रीय विद्यालय गीत  को नियमित रूप से याद करें व अभ्यास करें।
सिखाए गए कन्नड़ गीत (चेलुविन मुद्दिन मक्कले ) को संगीत  की नोटबुक में लिखकर अभ्यास करें।